Waseem Raeen pasmanda(राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ )

बचपन से ही दया भाव था कमज़ोरो को देख विचलित हो जाते थे स्कूल में सहपाठियों के लिए जो बन पडता था वो करने लगे पड़ोसियों और मोहल्ला वालों व रिस्तेदारो की मदद की हमे लगा की हम इसके आगे मदद नहीं कर सकते तब हमने राजनीत में हिस्सा लेना सुरु किया उसी क्रम में २००४ में सपा पार्टी की सदस्यता गृहण की २००५ में हमारी समाज सेवा को देखते हुए राईन समाज के सबसे बड़े संगठन उत्तर प्रदेश जमीयत उर राईन का ज़िलाध्यक्ष चुना गया उसके बाद २००८ में उसी संगठन का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया, दूसरी पसमांदा बिरादरिया छूट जा रही थी हमने २०१० में ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ उत्तर प्रदेश की सदस्यता ली और हमारे पुराने अनुभव को देखते हुए हमे प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया,अप्रैल 2023 में मुझे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ बनाया गया । और हमने २०१२ में पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी को जिताया पहली बार बहुमत की सरकार बनवाई लेकिन पहले ही की तरह पसमांदा को हिस्सेदारी नही दी और वही से हमने समाजवादी पार्टी का विरोध सुरू किया जिसका नतीज़ा उनको २०१४,२०१७,२०१९ ,२०२२ में देखा और जो भी पार्टिया हमारा वोट लेकर हमे हिस्सेदारी नही देती हैं उनका विरोध करते हैं समाज को हिस्सेदारी के जागरूक कर रहे हैं।

 

Our mission

जज़बाती बातों के बरअक्श कट्टरता को रोकते हुए रोजी-रोटी समाजिक न्याय की बात के साथ हिस्सेदारी की बात। राज्य सभा लोकसभा विधान परिषद से लेकर मनोनीत सभासद आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी सुनिश्चित कराना पार्टी में विशेष कर धर्म निरपेक्षता की बात करने वाली पार्टी में योगदान के हिसाब से हिस्सेदारी की बात करना चाहते हैं ।अल्पसंख्यक संस्थाओं में आबादी के अनुपात जामिया मिलिया की तर्ज़ पर आरक्षण सुनिश्चित कराना फ़िका आधारित छुवा छूत वाली व्यवस्था ख़त्म करना क़ुरआन व संविधान वाली सामाजिक न्याय वाली व्यवस्था क़ायम करना ।

Our vision

देश का विकास बिना पसमांदा के विकास के हो ही नहीं सकता है इस के लिए पसमांदा के विकास के लिए काम करना ताकि देश का विकास हो सके ,कट्टरता/ साम्प्रदायिकता दोनों देश के लिए घातक है इस को रोकने का उपाय करना

Future Plans

सब का साथ सबका विकास को चरितार्थ करना .पसमांदा को हिस्सेदारी दिला कर मुख्य धारा में शामिल करना.लखनऊ में पसमांदा के लिए कार्यालय के साथ ठहरने के लिए जगह का इंतजाम करना।
कट्टरतावादी छवि को सुधारते हुए देशहित के लिए पसमांदा को तैयार करना ।इसके लिए फुलटाइमर तैयार करना।

Why Us?
जज़बाती बातों के बरअक्श कट्टरता को रोकते हुए रोजी-रोटी समाजिक न्याय की बात के साथ हिस्सेदारी की बात। राज्य सभा लोकसभा विधान परिषद से लेकर मनोनीत सभासद आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी सुनिश्चित कराना पार्टी में विशेष कर धर्म निरपेक्षता की बात करने वाली पार्टी में योगदान के हिसाब से हिस्सेदारी की बात करना चाहते हैं ।अल्पसंख्यक संस्थाओं में आबादी के अनुपात जामिया मिलिया की तर्ज़ पर आरक्षण सुनिश्चित कराना फ़िका आधारित छुवा छूत वाली व्यवस्था ख़त्म करना क़ुरआन व संविधान वाली सामाजिक न्याय वाली व्यवस्था क़ायम करना ।
Future Goals
सब का साथ सबका विकास को चरितार्थ करना
पसमांदा को हिस्सेदारी दिला कर मुख्य धारा में शामिल करना
लखनऊ में पसमांदा के लिए कार्यालय के साथ ठहरने के लिए जगह का इंतजाम करना।
कट्टरतावादी छवि को सुधारते हुए देशहित के लिए पसमांदा को तैयार करना ।इसके लिए फुलटाइमर तैयार करना।
Past Achievements
२००४ में सपा पार्टी की सदस्यता गृहण की २००५ में हमारी समाज सेवा को देखते हुए राईन समाज के सबसे बड़े संगठन उत्तर प्रदेश जमीयत उर राईन का ज़िलाध्यक्ष चुना गया उसके बाद २००८ में उसी संगठन का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया । दूसरी पसमांदा बिरादरिया छूट जा रही थी हमने २०१० में ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ उत्तर प्रदेश की सदस्यता ली और हमारे पुराने अनुभव को देखते हुए हमे प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया और हमने २०१२ में पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी को जिताया पहली बार बहुमत की सरकार बनवाई लेकिन पहले ही की तरह पसमांदा को हिस्सेदारी नही दी और वही से हमने समाजवादी पार्टी का विरोध सुरू किया जिसका नतीज़ा उनको २०१४,२०१७,२०१९ ,२०२२ में देखा और जो भी पार्टिया हमारा वोट लेकर हमे हिस्सेदारी नही देती हैं उनका विरोध करते हैं समाज को हिस्सेदारी के जागरूक कर रहे हैं।
Our vision

देश का विकास बिना पसमांदा के विकास के हो ही नहीं सकता है इस के लिए पसमांदा के विकास के लिए काम करना ताकि देश का विकास हो सके ,कट्टरता/ साम्प्रदायिकता दोनों देश के लिए घातक है इस को रोकने का उपाय करना

Vote for Us
ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ का उद्देश्य जज़्बाती मुद्दों से इतर, तकरीरों, किताबों की जगह ज़मीनी स्तर पर सामाजिक बराबरी कायम करना है।

वसीम राईन पसमांदा

हमारा उद्देश्य जज़्बाती मुद्दों से इतर, तकरीरों, किताबों की जगह ज़मीनी स्तर पर सामाजिक बराबरी कायम करना है।

जज़बाती बातों के बरअक्श कट्टरता को रोकते हुए रोजी-रोटी समाजिक न्याय की बात के साथ हिस्सेदारी की बात। राज्य सभा लोकसभा विधान परिषद से लेकर मनोनीत सभासद आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी सुनिश्चित कराना पार्टी में विशेष कर धर्म निरपेक्षता की बात करने वाली पार्टी में योगदान के हिसाब से हिस्सेदारी की बात करना चाहते हैं ।अल्पसंख्यक संस्थाओं में आबादी के अनुपात जामिया मिलिया की तर्ज़ पर आरक्षण सुनिश्चित कराना फ़िका आधारित छुवा छूत वाली व्यवस्था ख़त्म करना क़ुरआन व संविधान वाली सामाजिक न्याय वाली व्यवस्था क़ायम करना ।

0
Active Voters
0
Days in Campaign
0
Members
0
Dedicated Donors

85% भारतीय मूल के पसमांदा मुस्लिम समाज को जागरूक करके मुख्य धारा में शामिल करना

भारतीय मूल के पसमांदा मुस्लिम समाज में सामाजिक समानता, राजनैतिक जागरूकता, आर्थिक विकास, शैक्षणिक जागरूकता, धार्मिक सदभावना एवम् वैज्ञानिक स्वभाव का बढ़ावा देना

संविधान में पूर्ण विश्वास करते हुऐ देश की एकता एवम् अखंडता के लिए देश के प्रति समर्पित रहना।

भारतीय पहचान, इतिहास, रीति-रिवाजों और परंपराओं को पालन करते हुए गर्व मह्सूस करना

अन्य धर्मों के अनुयायियों के साथ सामंजस्यपूर्ण संबंधों को बनाए रखना

हमारा उद्देश्य जज़्बाती मुद्दों से इतर, तकरीरों, किताबों की जगह ज़मीनी स्तर पर सामाजिक बराबरी कायम करना है।

Our press conference

Prev 1 of 7 Next
Prev 1 of 7 Next

Our Blog

मोदी जी ने पसमांदा की आवाज़ उठाकर राष्ट्रीय विमर्श का मुद्दा बनाया हैं वसीम राईन

मोदी जी ने पसमांदा की आवाज़ उठाकर राष्ट्रीय विमर्श का मुद्दा बनाया हैं वसीम राईन

बाराबंकी- कॉंग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद राहुल गांधी जी को पिछड़ों में सिर्फ़ हिन्दू ओबीसी ही दिखते हैं इन्हें देश के कुल 52% (...)

कौन कहता है कि मुसलमानों में हिन्दू समाज की तरह मुस्लिम मनुवाद मुस्लिम ब्राह्मण वाद या जातिवाद नहीं - वसीम राईन

कौन कहता है कि मुसलमानों में हिन्दू समाज की तरह मुस्लिम मनुवाद मुस्लिम ब्राह्मण वाद या जातिवाद नहीं - वसीम राईन

बाराबंकी- ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने कहाँ कि 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में कुल मुस्लिम आबादी (...)